
ऐसा हिंदुस्तान हमारा ।।
जहा देवीदेवताओं के अवतार हुए ।
ऋषिमुनि और संतोंकी पावन भूमि ,
अनेक धर्मोका जनक है,
हिन्दुस्तान हमारा ।।
ज्ञान, ध्यान, आयुर्वेद, योगा ,
जिसने दुनिया को दिया,
धर्म, संस्कृति जिसने दुनियाको सिखायी,
ऐसा महान है,
हिंदुस्तान हमारा ।
स्वर्गसे सुंदर, गंगासा पवित्र,
उत्तर में जिसके हिमालय है,
और दक्षिणमें जिसके कन्याकुमारी ।
दुनिया में संपन्न ,
हिंदुस्तान हमारा ।
शहीदों की पावन भूमि ये ,
त्याग और बलिदान की पावन भूमि ,
सदा आबाद, खुशाल ,
खिलखलता रहे,
हिंदुस्तान हमारा ।।
कभी सोने की चिड़िया कहलाने वाला,
जिसने जग के व्यापर को कभी केंद्रित किया ।
आज जगतगुरु बननेकी राह पर चल पड़ा ,
ऐसा कुशल है ,
हिंदुस्तान हमारा ।
जय हिंद ।।।
वंदे मातरम् 🙏
बेहतरीन रचना।👌👌
LikeLiked by 1 person
सारे जहां से अच्छा…
Happy Independence day
LikeLiked by 1 person