ऐसा हिंदुस्तान हमारा ।।

ऐसा हिंदुस्तान हमारा ।।

जहा देवीदेवताओं के अवतार हुए ।
ऋषिमुनि और संतोंकी पावन भूमि ,
अनेक धर्मोका जनक है,
हिन्दुस्तान हमारा ।।

ज्ञान, ध्यान, आयुर्वेद, योगा ,
जिसने दुनिया को दिया,
धर्म, संस्कृति जिसने दुनियाको सिखायी,
ऐसा महान है,
हिंदुस्तान हमारा ।

स्वर्गसे सुंदर, गंगासा पवित्र,
उत्तर में जिसके हिमालय है,
और दक्षिणमें जिसके कन्याकुमारी ।
दुनिया में संपन्न ,
हिंदुस्तान हमारा ।

शहीदों की पावन भूमि ये ,
त्याग और बलिदान की पावन भूमि ,
सदा आबाद, खुशाल ,
खिलखलता रहे,
हिंदुस्तान हमारा ।।

कभी सोने की चिड़िया कहलाने वाला,
जिसने जग के व्यापर को कभी केंद्रित किया ।
आज जगतगुरु बननेकी राह पर चल पड़ा ,
ऐसा कुशल है ,
हिंदुस्तान हमारा ।

जय हिंद ।।।

वंदे मातरम् 🙏

Unknown's avatar

Author: ABLES INDIA

I welcome all of you to ABLES INDIA, a journey to lead happy, prosperous, and successful life. Mr Amol Dixit

2 thoughts on “ऐसा हिंदुस्तान हमारा ।।”

Leave a comment