क्या हैं मृत्यु ???
जिंदगी भर अपने मन को मारकर जीना;
हैं मृत्यु !!!
जीवन में सब कुछ है, फिर भी जो नहीं है उसके लिए रोना;
हैं मृत्यु !!!
जीने के लिए खाने से ज्यादा दवाई खाना;
हैं मृत्यु !!!
मन में दूसरों के प्रति नफरत, द्वेष, मत्सर के बीज बोना;
हैं मृत्यु !!!
हर समय नकारात्मक विचार कर अपने ही जीवन में कटुता लाना;
हैं मृत्यु !!!
चेहरे से मुस्कान का गायब होना, और हमेशा सूरत रोती रखना;
हैं मृत्यु !!!
हमारे होने से दुसरोको तकलीफ होना, और हमारे न होने से किसीको खुशी मिलना;
हैं मृत्यु !!!
हमारा होना या न होना, एक समान होना;
हैं मृत्यु !!!
अपनी ही जिंदगी को बोज समझना;
हैं मृत्यु !!!
इस मृत्यु से लड़ने जा रहा हूं मैं !!!
जिंदगी जीने जा रहा हूं मैं !!!
मेरे साथ आयेगा कौन ???
मेरा साथ देगा कौन ???
