हरियाणा के चुनाव ने बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर दे दिए ।
जनता ऐसी सरकार चाहती है जो उनके काम करे, ना कि सिर्फ मुद्दे उठाये। विद्यमान सरकारने दस साल मे बहुत अच्छे काम किये। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ बहुत सारे दुष्प्रचार किये, लेकिन जनता ने बडी सोच समझकर विकास के लिये मतदान किया।
विपक्ष ने हरियाणा का चुनाव जवान, किसान,और पैलवान ये मुद्दों पे लडने की कोशिश की और झूट का प्रचार किया लेकिन हरियाणा के लोगो ने सिर्फ मुद्दे उठाने वालों को नकारते हुए जमीन पर काम करने वाली सरकार का चयन किया।
किसी ने सच कहा है की झूट कितना भी ताकतवर क्यू ना हो, जादा दिन तक टीक नहीं सकता। हरियाणा में सच जीत गया और झूट हार गया।
केंद्र सरकार ने जवान, किसान और खिलाड़ियों के अनेक योजनाएं चलायी हुई हैं । इन योजनाओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष फायदा हरियाणा की जनता को होता हैं।
किसानों के लिए कई योजनाएं हैं, जिनमें से कुछ ये हैं:
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)
- प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएमवाई)
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफ़बीवाई)
- ब्याज सहायता योजना (आईएसएस)
- एग्रीकल्चर इंफ़्रास्ट्रक्चर फ़ंड (एआईएफ़)
- राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और हनी मिशन (एनबीएचएम)
इसके अलावा, युवाओं के लिए कुछ योजनाएं ये हैं:
- अग्निपथ योजनायह योजना भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा. इस योजना के ज़रिए, युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का मौका मिलता है।
- पीएम इंटर्नशिप योजनायह योजना युवा बेरोज़गारी को कम करने और उन्हें व्यावसायिक अनुभव देने के लिए शुरू की गई है।
- सरकार द्वारा प्रायोजित सामाजिक उन्मुख बीमा योजनाएंइनमें आम आदमी बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना, शिक्षा सहयोग योजना, लघु बीमा योजना, और वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना जैसी योजनाएं शामिल हैं।
खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कार्यक्रम ।
हरियाणा सरकार की कुछ योजनाएं ये हैं:
- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजनाइस योजना के तहत, राज्य के सबसे गरीब परिवारों की पहचान की जाती है और उन्हें कौशल विकास, स्वरोज़गार, और रोज़गार सृजन के ज़रिए उनकी आय बढ़ाने में मदद की जाती है।
- आपकी बेटी हमारी बेटी इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति/बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति के परिवार की दूसरी लड़की के नाम पर 21,000 रुपये की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में निवेश की जाती है।
- लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना इस योजना के तहत, उन परिवारों को पैंशन दी जाती है जिनमें केवल लड़कियां हैं।
- दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजनाइस योजना के तहत, पात्र नागरिकों को आर्थिक सहायता दी जाती है।
- डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनकरण योजनाइस योजना के तहत, लाभार्थियों को उनके पुराने घरों की मरम्मत के लिए 80,000 रुपये तक की राशि दी जाती है. यह योजना केवल अनुसूचित जातियों (एससी), विमुक्त जनजातियों, और टपरीवास जाति के लिए लागू है।
हरियाणा सरकार की कुछ और योजनाएं ये हैं: वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन योजना ।
और सबसे महत्वपूर्ण ये हुआ की इस बार हिन्दुओं का वोट बटा नहीं । बांगलादेश मे जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, उसका नतीजा हरियाणा चुनाव मे दिखाई दिया । हिंदुओं ने एक साथ मिलके हरियाणा के विकास के लिए मतदान किया ।
हिंदू जाग रहा हैं,
हिंदू एक हो रहा हैं ।
महाराष्ट्र, झारखंड तथा दिल्ली में आगामी चुनावों में जनता को चाहिये की महाराष्ट्र, झारखंड तथा दिल्ली में एक सक्षम सरकार चुनकर देशहित सर्वोपरि सुनिश्चित करे । जात-पात में फंसकर अपने राज्य का नुकसान ना करें। बांगलादेश मे जो हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, उसको ध्यान में रखकर, एकजुट होकर महाराष्ट्र, झारखंड तथा दिल्ली के विकास के लिए मतदान करना चाहिए ।
जय हिंद!
जय हरियाणा!
जय महाराष्ट्र!
जय झारखंड!
जय दिल्ली!
